अपने प्रधानाचार्य को एक अनुरोध-पत्र लिखते हुए निवेदन कीजिए कि वह विद्यालय में गरीब बच्चों को प्रवेश देने की व्यवस्था करें।
सेवा में
प्रधानाचार्य
सालवान पब्लिक स्कूल
सिलिगुड़ी।
विषय-गरीब बच्चों को प्रवेश
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपसे एक विनम्र प्रार्थना करना चाहता है। पिछले वर्ष से सभी विद्यालयों का निर्देश हैं की वे 20% गरीब छात्रों को अवश्य प्रवेश दें। परंतु मैंने अपने विद्यालय में एक भी छात्र गरीब नहीं देखा। यह राष्ट्रीय इच्छा का उल्लघन है। हम चाहते हैं कि अमीर-गरीब की खाई दूर हो। गरीब बच्चे हमारे साथ पढ़ें। हम उनके संग रहे, उन्हें समझाएं, अपनाएँ और बड़े होकर देश से गरीबी का कलंक दूर कर सकें। आशा है आप नियमानुसार कुछ गरीब बच्चों का अवश्य विद्यालय में प्रवेश देंगे।
धन्यवाद!
भवदीय
अमिताभ प्रधान
कक्षा-दसवीं बी. अनु. 340
दिनांक 24.4.2014
0 Comments