हॉस्टल से माता जी को अपनी परीक्षा की तैयारी का समाचार देते हुए पत्र लिखो। 


अंबाला छावनी 

10-12-20.....

पूजनीया माता जी 

सादर प्रणाम 

आपका पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई। यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि मीना की शादी तय हो गई है और अगले साल मार्च में उसका विवाह होने वाला है। आशा है, तब तक मेरी परीक्षा समाप्त हो जाएगी।

इन दिनों मेरी स्कूली परीक्षा चल रही है। हर दिन परीक्षा की तैयारी में बैठता हूँ। ईश्वर की कृपा और आप लोगों के आशीर्वाद से सारे प्रश्न-पत्र संतोषप्रद हैं। आशा करता हूँ कि शेष प्रश्न-पत्र भी संतोषप्रद रहेंगे। आप चिंता न करें। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। 

पिता जी चंडीगढ़ से कब लौटेंगे? लौटने पर आप उन्हें मेरा प्रणाम कहें। शेष, कुशल है। अपना समाचार दें। मीना को मेरा आशीर्वाद। 

आपका स्नेहाकांक्षी 

बलवंत सिंह 

पत्र पाने वाले का नाम व पता 

श्री खुशवंत सिंह 

3/71, जनता कॉलोनी

रोहतक (हरियाणा)