अपने पिता जी को सर्दियों की वर्दी और कुछ किताबें खरीदने के पैसे भिजवाने के लिए पत्र लिखिए।


ABC व. मा. स्कूल,

गर्ल्स हॉस्टल,

काका नगर,

आगरा (यू.पी.)। 

10 सितम्बर, XX

सतकारयोग्य पिता जी,

आज दोपहर में ही आपका पत्र मिला, मुझे याद करने के लिए आपका धन्यवाद। मैं अपनी कक्षा में अच्छा कार्य कर रही हूँ, मुझे यह जान कर प्रसन्नता हुई कि घर में सब ठीक हैं।

प्रिय पिताजी, मुझे शीतकालीन वर्दी और कुछ किताबों (कुंजियों) की आवश्यकता है। आपको पता है कि सर्दियाँ नज़दीक आ रही है। कृपया मुझे पन्द्रह सौ रुपये जल्दी से भेज दें ताकि मैं सर्दियों की वर्दी और किताबें खरीद सकूँ। हमारी विज्ञान की अध्यापिका ने वह लेने को कहा है। मुझे एक व्याकरण की किताब भी चाहिए। मैं पढ़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हूँ और कक्षा में अव्वल आने की आशा करती हूँ। कृपया मेरी प्यारी माता जी को मेरी हृदय से प्रणाम कहना और छोटे गुड्डू को प्यार देना। आपके मनी आर्डर और पत्र की उत्सुकता भरी प्रतीक्षा में। -

प्यार सहित,

अपनी प्रिय बेटी,

XYZ..