अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी बहन के विवाह पर आमन्त्रित करें।
33, नेहरु सदन
जबलपुर (मध्य प्रदेश) ।
11 जनवरी, XX
तुम्हें यह जान कर प्रसन्नता होगी कि मेरी बहन की शादी पक्की हो गई है। ये 28 जनवरी, 199.... को है। मैं आपको विवाह में सम्मिलित होने के लिए आमन्त्रित करता हूँ। कुछ दिन पहले आकर हमारी प्रबन्धन में सहायता करना। चाचा जी और चाची जी कैसी हैं? आशा है वे अच्छे, स्वास्थ्य का आनन्द ले रहे हैं।
एक बार फिर मैं आपको जल्दी आने के लिए याद करवाता हुँ। प्रिय चाचा जी और चाची जी को मेरा प्रणाम देना।
आपका विश्वसनीय।
XYZ.
0 Comments