अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अनिवार्य कार्य हेतु एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।


सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

एपेक्स व.मा. स्कूल,

आर.के. पुरम, नई दिल्ली।

श्रीमान जी,

आदरपूर्वक मेरी विनती है कि मुझे घर पर एक जरूरी कार्य है। इसलिए मैं आज स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकूँगा। कृपया मुझे एक दिन, 10 जुलाई का अवकाश प्रदान करके कृतार्थ करें।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी,

नितिन बजाज,

कक्षा आठवीं-अ

16 जुलाई, XX