अपने मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिख कर पूरी फीस माफ करने की प्रार्थना करें।
सेवा में,
मुख्याध्यापक,
ए.बी.सी. व.मा. स्कूल,
दिलशाद गार्डन, दिल्ली-92.
श्रीमान जी,
सादर विनती है कि मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी हुँ। मैं अपनी स्कूल फीस देने में असमर्थ हूँ। मेरे पिताजी अवकाश प्राप्त सिपाही हैं। उन्हें बहुत कम पैंशन मिलती है और पाँच जनों के परिवार का पालन-पोषण करना होता है। वे मेरी स्कूल की फीस देने की अवस्था में नहीं हैं।
मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा हूँ। सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में मैं दूसरे स्थान पर आया था। मैं अपनी पढ़ाई जागे जारी रखना चाहता हूँ और वायदा करता हूँ कि अधिक परिश्रम करके अच्छे अंक और स्थान लेने की कोशिश करूँगा। मेरे अध्यापक भी मुझे पसन्द करते हैं। मैं एक अच्छा खिलाड़ी भी हूँ। मैं स्कूल की क्रिकेट इलेवन टीम का भी सदस्य हूँ।
मैं आपसे नम्रतापूर्वक विनती करता हूँ कि आप मेरी पूरी फीस माफ कर दें। आपकी इस दया के लिए मैं आपका अत्यन्त आभारी होऊँगा।
आपका आज्ञाकारी,
XYZ..
कक्षा आठवीं-अ
17 जुलाई, XX
0 Comments