जुमार्ना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
डी.पी.टी. व.मा. स्कूल
अलाहाबाद।
10 जुलाई,
माननीय श्रीमान जी,
मैं आपके ध्यान में यह लाना चाहता हूँ कि 8 जुलाई को मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सका क्योंकि हमारे इलाके में बम फटने के कारण जिला अधिकारियों द्वारा कर्फयु लगा दिया गया था। इन हालातों में मैं स्कूल उपस्थित नहीं हो सका। इस अनुपस्थिति के कारण मेरी कक्षा की अध्यापिका ने मुझे पर 20 रु. जुर्माना लगा दिया है।
मैं नम्रता से विनती करना चाहता हूँ कि मैं समय का पाबन्द और नियमित हूँ। पिछले वर्ष मुझे शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मान पत्र भी दिया गया। था। उस दिन मेरी अनुपस्थिति जान-बूझ कर नहीं की गई थी। हालात मेरे नियन्त्रण से बाहर थे। इसलिए, आप से यह नम्रतापूर्वक प्रार्थना करता हूँ कि मुझे ऊपरलिखित जुर्माने से मुक्त किया जाए। इस सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी,
हस्ताक्षर
कक्षा आठवीं-अ
रोल नं.-16.
0 Comments