अपने मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखकर प्रमाण-पत्र के लिए लिखें।


28ए, विवेक बिहार,

दिल्ली-92.

7 जुलाई, XX


सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

लवली पब्लिक स्कूल,

लक्ष्मी नगर, दिल्ली-92.

श्रीमान जी,

सम्मानपूर्वक मेरी आपसे प्रार्थना है कि मैं आपके विद्यालय का पुराना विद्यार्थी हूँ। मैंने 1999 में बारहवीं कक्षा पास की थी। मेरा परीक्षा का अनुक्रमांक 6663891 था। मैं नोकरी के लिए अर्जी देना चाहता हूँ। नौकरी के प्रार्थना-पत्र की औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए मुझे आपका प्रमाण पत्र चाहिए। मैंने खेलों और वाद-विवाद में सक्रिय भाग लिया था। मैं स्कूल क्रिकेट का भी सदस्थ था।

मैं 1998-99 के शैक्षिक सत्र में स्कूल का हैडबोए भी था। मेरे सभी अध्यापकों का मेरे काम और व्यवहार के विषय में ऊँचे विचार थे। इसलिए, मैं आपको सविनय प्रार्थना करता हूँ कि मुझे प्रणाम-पत्र दे दिया जाए।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी,

हस्ताक्षर

ABC.