अपने विद्यालय के मुख्याध्यापक को स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
56, WEA.
करोल बाग,
नई दिल्ली-110005.
जनवरी 10, XX
सेवा में,
मुख्याध्यापक,
मॉडल हाई स्कूल
अशोक विहार, दिल्ली-110056.
श्रीमान जी,
मैं आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता हूँ कि मेरे पिताजी का तबादला करनाल में हो गया है। हमें शीघ्र ही करनाल चले जाना है। मुझे वहाँ किसी स्कूल में प्रवेश लेना है।
मैंने सभी देय साफ कर दिए हैं, कृपया मुझे स्कूल छोड़ने का प्रणाम-पत्र। जारी कर दें ताकि मैं वहाँ किसी स्कूल में दाखिला ले सकूँ।
धन्यवाद सहित,
आपका विश्वासपात्र,
हस्ताक्षर
कक्षा नवीं अ
0 Comments