अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिख कर अपनी पहली टर्मिनल परीक्षा नहीं दे पाने का कारण लिखो।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
ग्रीन फील्डस स्कूल,
साकेत, नई दिल्ली।
श्रीमान जी,
मैं बहुत खेदपूर्वक कहना चाहती हूँ कि मेरी माताजी के अस्पताल में भर्ती हो जाने के कारण मैं पहले टर्मिनल की परीक्षा नहीं दे सकी। मैं परीक्षा देने के लिए पूरी तरह तैयार थी परन्तु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनके अचानक अस्पताल में भर्ती होने के कारण मैं उस समय परीक्षा नहीं दे पाने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दे सकी। मैं आपकी बहुत आभारी रहूँगी यदि आप मुझे पहले तिमाही परीक्षा नहीं दे पाने के लिए जरुरी छूट देकर कृतार्थ करें।
धन्यवाद सहित,
आपकी आज्ञाकारिणी,
विभा श्रीवास्तव,
कक्षा नौवी सैक्शन-ब,
क्रमांक नं. 20.
सितम्बर - 24, XX
0 Comments