अपने मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखकर अन्य स्कूल के साथ सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने की आज्ञा मांगे।


सेवा में,

मुख्याध्यापक,

एपैक्स पब्लिक स्कूल,

अशोक विहार, नई दिल्ली।

श्रीमान जी,

हम, नौवीं-ब कक्षा के विद्यार्थी, लवली पब्लिक स्कूल के साथ हमारे स्कूल के मैदान में आने वाले रविवार को सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने की इच्छा रखते हैं।

हम आपके अत्यधिक धन्यवादी होंगे यदि आप 15 अक्टूबर (रविवार) को हमें स्कूल के मैदान में मैच खेलने की आज्ञा दे दें।

धन्यवाद सहित,

आपका विश्वसनीय,

हस्ताक्षर

कक्षा नौवीं-ब के विद्यार्थी

13 अक्टूबर, XX