अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्कूल के पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकें मंगवाने के लिए प्रार्थना करते हुए पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
XYZ स्कूल, नई दिल्ली।
श्रीमान जी,
मैं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की बिनाह पर (ओर से) आपका ध्यान अपने पुस्तकालय की दयनीय दशा पर लाना चाहता हूँ। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी होने के नाते हमें कुछ निर्देश पुस्तकों की आवश्यकता है। हमें विज्ञान, राजनीति, कम्पयूटर, राजनीति-विज्ञान, इतिहास और अंग्रेजी की हाल ही छपी पुस्तकें चाहिए। हमें अनुसंधान कार्य और कई नमूने भी बनाने हैं।
मुझे कहते हुए दुःख होता है कि हमारे पुस्तकालय में निर्देश-पुस्तकों तथा अन्य सामग्री की कमी है। हमने पुस्तकों की एक सूची पुस्तकालय अध्यक्ष को भी दी है। परन्तु इस संदर्भ में अभी तक कुछ नहीं हुआ। कृपया इस मामले में जल्द-से-जल्द देखें ताकि हमारी आवश्यकताएँ पूर्ण हो सकें।
धन्यवाद,
आपके आज्ञाकारी,
हस्ताक्षर,
कक्षा दसवीं के विद्यार्थी ।
0 Comments