अपने विद्यालय के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिख कर चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करते हेतु पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
रामजस स्कूल,
पंजाबी बाग, नई दिल्ली।
श्रीमान जी,
मैं आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता हूँ कि मैं आपके स्कूल में कक्षा नवीं सैक्शन-अ का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी के अचानक देहांत के कारण मुझे विवशता वश अंशकालिक नौकरी करनी पड़ रही है। मैं इसके लिए डी. एम.एस. में आवेदन भरने वाला हूँ। उनकी ज़रुरतों के अनुसार मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है।
मैं पढ़ाई में अच्छा हूँ और इसे आगे जारी रखना चाहता हूँ। कृपया मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करके डी.एम.एस. में अंशकालिक नौकरी करने के लिए योग्य कर दें। इस अनुग्रह के लिए आपका अति अभारी होऊँगा।
आपका विश्वास पात्र,
हस्ताक्षर XYZ.
कक्षा-नवी-अ.
0 Comments