मुख्याध्यापक को बीमारी की तीन दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखें।


सेवा में

मुख्याध्यापक जी,

सैंट थॉमस स्कूल,

मन्दिर मार्ग, नई दिल्ली। 


श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता क्योंकि मुझे तेज़ बुखार है। डॉक्टर ने मुझे तीन दिन आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मेरी आपसे विनती है कि मुझे बीमारी की तीन दिन की छुट्टी दी जाए।

अर्थात् 16 जुलाई से 19 जुलाई तक।

मैं आपको विश्वास दिलवाता हूँ कि मैं अपने सहपाठी जो कि मेरे मौहल्ले में रहता है, के सहयोग से अपना गृहकार्य पूरा करता रहूँगा। धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी,

XYZ..

कक्षा नौवी-सी.