प्रधानाचार्य को दोपहर को आवश्यक शारीरिक व्यायाम से अलग रहने के लिए  प्रार्थना पत्र |


सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

मटर टरीसा, व. मा. स्कूल।

प्रीत विहार,

दिल्ली-110092.

 

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं नोएडा में रहता हूँ और रोज़ चार्टड बस द्वारा स्कूल आता हूँ। मैं दोपहर स्कूल बन्द होने पर 2.40 बजे इस पर सवार होता हूँ। मैं दोपहर के व्यायाम में उपस्थित नहीं हो सकता क्योंकि मुझे यही चाटर्ड बस लेनी होती है। इसके इलावा नोएडा के लिए और कोई बस नहीं है। इस परेशानी के कारण मैं आपसे दोपहर के व्यायाम में उपस्थित नहीं होने के लिए आज्ञा देने की विनती करता हूँ।

मैं आपकी अति अभारी होऊँगा, आप दुष्कर हालातों के कारण व्यायाम से अनुपस्थिति रहने की आज्ञा दे देवें।

धन्यवाद सहित,

हस्ताक्षर

वी.के. अरोड़ा,

10 जुलाई, xx