अपने पिता जी को साईकिल खरीदने के लिए पैसे भेजने के लिए पत्र लिखें।


चण्डीगढ़,

अक्टूबर 16, XX

प्रिय पिता जी,

आशा करता हूँ कि आप तथा परिवार के अन्य सभी सदस्य कुशलता से होंगे।

आपको जान कर अति प्रसन्नता होगी कि पहले तिमाही परीक्षा में मैं दूसरे स्थान पर आया। मेरे 86% अंक आए और सभी विषयों में श्रेष्ठ स्थान रहा। मैं आपको आपका वायदा याद करवाना चाहता हूँ कि यदि मैंने 75% अंक लिए तो आप मुझे नई साईकिल खरीद कर दोगे।

मेरे 86% अंक आए हैं। अब आपकी वायदे के मुताबिक आपकी नई साईकिल खरीद कर देने की बारी है। मुझे विश्वास है कि जब मैं दिसम्बर की छुट्टियों में घर आऊँगा तो आप साईकिल खरीद चुके होंगे माता जी और आरती को मेरा प्रणाम। आपके पत्र का इन्तज़ार रहेगा। 

आप का प्रिय,