अपने छोटे भाई को व्यवसाय चुनने में सलाह देने के लिए पत्र लिखें।
15-ब, मयूर बिहार,
दिल्ली-110091,
15, सितम्बर, XX
प्रिय अंकित,
आशा है जब यह पत्र पहुँचेगा तो आप और माताजी स्वस्थ, चंगे तथा प्रसन्न होंगे। मुझे तुम्हारा पत्र मिला। तुमने मुझ से पूछा है कि तुम्हें कौन-सा व्यवसाय चाहिए। तुम्हें अपनी स्नातक पढ़ाई अच्छे अंकों से पास करनी चाहिए। वाणिज्य और गणित के साथ तुम सी.ए. कर सकते हो। यह काफी कमाई वाला कोर्स है और मुझे आशा है कि तुम इसे करने के पूरी तरह योग्य हो। मुझे यह लगता है कि यह व्यवसाय तुम्हारे लिए आदर्श व्यवसाय है। तुम्हारे चाचा जी सी.ए. हैं। तुम उनसे मार्गदर्शन ले सकते हो।
मुझे आशा है कि मेरी सलाह से व्यवसाय चुनने की तुम्हारी समस्या हल हो जाएगी।
प्रेम सहित,
तुम्हारा प्रिय,
XYZ.










0 Comments