अपने पिता जी को अपनी परीक्षा का विवरण देते हुए पत्र लिखिए।
ABC, स्कूल
बंगलौर - 10
जनवरी 15, XX
प्रिय पिता जी,
आशा करता हूँ आप और माता जी स्वस्थ और खुश होंगे।
आदरणीय पिता जी पिछले पत्र में मैंने आपको अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के विषय में लिखा था। आज मेरी परीक्षा समाप्त हुई है। अब मैं काफी आराम महसूस कर रहा हूँ। मैंने सारे परीक्षा पत्र अपनी तसल्ली से किए हैं। मुझे कुल मिलाकर अस्सी प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने की आशा है। चिंता की कोई बात नहीं है।
इस हफ्ते मैं घर वापिस आने की आशा कर रहा हूँ।
आप का प्रिय
XYZ.










0 Comments