अपने पिता जी को आप के नए विद्यालय में जिस में आप ने हाल ही में प्रवेश लिया है आप के जीवन और प्रगति के विषय में पत्र लिखिए।


XYZ व. मा. स्कूल,

गाँधी नगर,

करनाल, हरियाणा ।

10 जुलाई, XX


आदरणीय पिता जी,

मुझे आशा है कि जब यह पत्र आपको मिलेगा तो आप और माता जी अच्छी सेहत और जोश में होंगे।

आप को जान कर प्रसन्नता होगी कि मैं अपने नए विद्यालय में व्यवस्थित हो चुका हूँ। अब यहाँ मुझे घर जैसा लगता है। मेरे बहुत से मित्र बन गए हैं। सभी अच्छे, ईमानदार और परिश्रमी हैं।

विद्यालय में सुशिक्षित और परिश्रमी कर्मचारी हैं। वे बच्चों की उनकी चौमुखी चरित्र और व्यक्तित्व के विकास के लिए मदद करते हैं। हमारे स्कूल का खेलकूद और पढ़ाई में बहुत बढ़िया नाम है। यह सहपाठ्य क्रियाओं में भी सबसे आगे है। मैं यहाँ बहुत अच्छा करने की आशा करता हूँ। मुझे आशा है कि आप को मेरे लिए नए स्कूल के चुनने पर निराशा नहीं होगी।

मेरा आप को और प्रिय माता जी को प्रणाम। 

आप के पत्र के इन्तज़ार में,

आप का प्रिय पुत्र

विजय