अपने पिता जी को उनकी अनुपस्थिति में घर के समाचार लिखते हुए पत्र लिखें।
15/43, WEA,
करोल बाग,
नई दिल्ली।
10 अगस्त, XX
आदरणीय पिता जी,
आशा है कि आप अपने नए स्थान पर खुश और स्वस्थ होंगें। आपके पत्र में आपने मुझे घर के समाचार देने को कहा था। सभी स्वस्थ हैं किन्तु आपको याद करते हैं। माता जी परिश्रम कर रही हैं। वे छोटी रीना की पढ़ाई में मदद कर रही हैं। मैंने भी पढ़ना शुरू कर दिया है। आप की अनुपस्थिति में मैं बाज़ार से सामान लाता हूँ।
चाचा जी भी कभी-कभी यह देखने आते रहते हैं कि हमें उनकी कोई सहायता चाहिए कि नहीं। वह हमारे साथ बहुत दयालु हैं। घर के किसी भी विषय पर चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जल्दी उत्तर भेजना।
जल्दी उत्तर की आशा में,
आप का प्रिय
XYZ.
0 Comments