अपने पिता जी को अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में बताते हुए पत्र लिखो।

XYZ, बाल छात्रावास,

सेक्टर-XVII,

चण्डीगढ |

18 फरवरी, XX


प्रिय पिता जी,

आशा करता हूँ आप और माता जी स्वस्थ और खुश होंगे। वार्षिक परीक्षा में कुछ सप्ताह बाकी हैं। मुझे इस बार भी अच्छा करने की आशा है। आजकल मैं खूब परिश्रम कर रहा हूँ। मुझे कक्षा सातवीं के सभी सैक्शनों में अव्वल आने की पूर्ण आशा है।

जुलाई के मास से ही मैंने अपनी समय सारणी तैयार कर ली थी। मैंने सभी विषयों पर लेख बना लिए हैं। मैं उन्हें ध्यान से दोहरा रहा हूँ। मैं अपने आप को स्वस्थ ताज़ा और सही रखने के लिए सुबह और शाम को सैर करने भी जाता हूँ। मैं आपको अगला पत्र वार्षिक परीक्षा समाप्त होते ही लिखूँगा। आपक और माता जी को मेरा समूचा प्यार और प्रणाम।

आप का प्रिय

ABC.