अपने छोटे भाई को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने के तरीके लिखते हुए पत्र लिखो।


92/6, गाँधी नगर,

अजमेर, (राजस्थान)।

9 जनवरी, XX


प्रिय पिन्टु,

मुझे तुम्हारा पत्र आज मिला जिस में तुमने वार्षिक परीक्षा की भली तैयारी कैसे करें, पर मेरी सलाह माँगी है। मुझे खुशी है कि तुमने अपनी समय सारणी के अनुसार कार्य कर रहे हो और यह भी कि तुमने अपने संक्षिप्त लेख भी बना लिए हैं। तुम्हें रोजाना सुबह सैर करने जाना चाहिए। इसे किसी भी कारणवश छोड़ना मत। यह तुम्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तन्दुरुस्त रखेगा। अगर कोई समस्या हो तो अपने अध्यापकों से पूछो। मुझे विश्वास है कि वे तुम्हारी सहायता करके प्रसन्न होंगे।

खाना कम खाओ। तुम दिन में 5-6 बार खा सकते हो पर अधिक मत खाओ। अधिक खाने से नींद आएगी इसलिए इससे दूर रहो। अगर एक ही विषय को पढ़ कर ऊब जाओ तो उसे छोड़ दो और कुछ समय तक आराम करो। तब बदलाव के लिए दूसरा विषय पढ़ना शुरू कर दो। देर रात तक मत पढ़ो। ढंग से आराम करना भी ज़रूरी है। हमारा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। 

तुम्हारा प्यारा भाई,

मोंटू.