जैविक कारक (बायोटिक फैक्टर) Biotic Factor क्या होते हैं?



जैविक कारक का तात्पर्य ऐसे कार्बनिक परिवर्तकों से है, जो एक पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करते हैं। उदाहरण के तौर पर अफ्रीकी सवाना में हाथियों की संख्या में बदलाव और उससे उस इलाके में पड़ने वाला प्रभाव ।