खाद्य जाल (फूड वेब) Food Web क्या है? 



एक पारिस्थितिकी तंत्र में जब खाद्य श्रृंखलाएं आपस में जुड़ी होती हैं तो वह खाद्य जाल कहलाता है। कभी-कभी एक प्रकार के पौधे या जंतु एक से ज्यादा प्रकार के जीवों द्वारा खाए जाते हैं । इस प्रक्रिया में दो या दो से ज्यादा खाद्य श्रृंखलाएं आपस में मिल जाती हैं और खाद्य जाल बनाती हैं। ज्यादा जटिल खाद्य जाल संबंधों में बहुत ज्यादा विभिन्नता दर्शाता है। यहां में एक ऐसा ही खाद्य जाल दिखाया गया है।