जैवमंडल (बायोस्फीयर) Biosphere क्या है?



'जैवमंडल शब्द का प्रयोग पृथ्वी के उस हिस्से और उसकी सतह के ऊपर की पतली वायु परत के लिए किया जाता है, जो जीवन को मदद देती है। जैवमंडल पृथ्वी के पानी, पृथ्वी की परत के एक हिस्से और वायुमंडल के निचले क्षेत्र तक सीमित रहता है। यह वह हिस्सा भी होता है, जहां प्रकाश संश्लेषण (फोटोसिंथेसिस) और अन्य रासायनिक व भौतिक परिवर्तनों के लिए सूर्य की ऊर्जा का उपयोग होता है।