सभी खाद्य श्रृंखलाएं कहां से शुरू होती हैं?



सभी खाद्य श्रृंखलाएं हरे पौधों से शुरू होती है, क्योंकि केवल यही ऐसे जीव होते हैं, जो अपना भोजन स्वयं बना सकते हैं। हरे पौधे अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण यानी फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया से बनाते हैं।