सर्वग्राही (ओमनीवोर्स) Omnivorous क्या होते हैं? 



ऐसे जीव-जंतु, जो पौधों और जानवर, दोनों को खाते हैं, सर्वग्राही या सर्वभक्षी कहलाते हैं। इनके शरीर में शाकाहारी और मांसाहारी के बीच का पाचन अनुकूल होता है। ये विभिन्न प्रकार के भोजन को पचा सकते हैं। मनुष्य भी सर्वभक्षी है, क्योंकि वह मांस, मछली, सब्जियां और फल खाता है। चूहे, सुअर, भालू और कुछ पक्षी अन्य सर्वग्राही जीवों के उदाहरण हैं।