स्वयं ( लड़का ) 
My Self

मेरा नाम वरुण कुमार शर्मा है। मैं चार साल का हूँ। मैं मेरठ में पैदा हुआ था तथा  मेरा एक भाई है। उसका नाम विकास है।
मेरे पिताजी का नाम रवि कुमार शर्मा तथा माता जी का नाम कमला है। मेरे पिताजी चिकित्सक हैं और मेरी माता जी अध्यापिका हैं। मैं मोनफोर्ट स्कूल में पढ़ता हूँ। मेरे चार चाचा हैं। मेरे चाचा दीपक फौज में अफसर हैं। मेरे दादा जी तथा दादी जी भी हमारे साथ ही रहते हैं। वह दोनों मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे दादा जी मुझे अच्छी बातें सिखाते हैं। मेरी दादी जी मुझे रात को सोने से पहले रोज कहानियाँ सुनाती है। अब हम दिल्ली भारत में रह रहे हैं। मुझे दिल्ली बहुत अच्छी लगती है। मुझे पढ़ना खेलना अच्छा लगत आव है। मुझे आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। घर का हर सदस्य मुझे बहुत प्यार करत है। वह सब मुझे चिंटू के नाम से पुकारते हैं। मेरी माताजी मुझे बहुत प्यार करती हैं। वह मेरे लिए खाने में अच्छी अच्छी चीजें बनाती हैं। वह हमेशा मेरे खाने का बड़ा ख्याल रखती है। मेरे पिताजी मेरा विद्यालय का कार्य करवाने में मेरी मदद करते हैं तथा रोज मुझे पढ़ाते हैं। मैं हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आता हूँ। इसलिए विद्यालय में अध्यापक भी मुझे प्रेम करते हैं। मुझे साईकिल चलाना बहुत पसंद है, इसलिए मैं रोज शाम को एक घंटा साईकिल चलाता हूँ।