नरेन्द्र मोदी
Narendra Modi
श्री नरेन्द्र
दामोदरदास मोदी स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री
है। नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री का कार्यकाल 26 मई 2014 से राष्ट्रपति
भवन में आयोजित शपथ ग्रहण के पश्चात् शुरू हुआ। मोदी के साथ-साथ 45 अन्य मंत्रियों ने भी इसी समारोह में पद और
गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा का चुनाव लड़ा। और 282 सीटांे से जीती। एक सांसद के पद के लिए उत्तर
प्रदेश के वाराणसी से और अपने गृहराज्य वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और
दोनों ही स्थान पर विजेता रहे। इससे पहले वे गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके
है। उन्हें उनके काम के कारण गुजरात में 4 बार लगातार मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये।
नरेन्द्र मोदी का
जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वड़नगर नामक छोटे से कस्बे में
हुआ। उनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन है। उनके 5 भाई-बहन है जिनमें से वह दूसरे नंबर की संतान
है। नरेन्द्र मोदी के पिताजी की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। जहाँ वह भी काम
किया करते थे। वह बचपन में आम बच्चों से बिल्कुल अलग थे। वह स्नेहील लेकिन गरीब
परिवार में पले-बढ़े है। जीवन के आरंभिक कठिनाइयों ने उन्हें कठोर परिश्रम करने की
प्रेरणा दी और साथ ही आम जनता की पीड़ा को समझने का अवसर दिया। उन्होंने छोटी उम्र
से ही देशभक्त संस्थाओं के साथ करके देश की सेवा करना प्रारंभ कर दिया था। वह एक
ऐसे ‘जन नेता‘ हैं, जो लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है। नरेन्द्र मोदी के लिए इससे अच्छी बात
और कुछ नही हो सकती कि वह आम लोगो के बीच रहे और उनकी खुशहाली देखे और उनके दुखों
को दूर करें। वे फेसबुक, ट्विटर, गूगल और अन्य मंचों जरिए सोशल मीडिया मर काफी
सक्रिय है।
नरेन्द्र मोदी एक
ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहते है जो मजबूत, खुशहाल और समावेशी हो। और जहाँ प्रत्येक भारतीय अपनी आशाओं
को फलीभूत होते हुए देखें। नरेन्द्र मोदी ने चैथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के
रूप में भारत और विश्व में अपनी छाप छोड़ी है। गुजरात में उन्होंने जनहितैषी
कार्यों द्वारा लोगों के जीवन में भारी बदलाव किये है। उनकी सरकार ने सादगी और
ईमानदारी से लोगों कीर सेवा की है। उन्होने ं विनाशकारी भूकंप से जूझ रहे गुजरात
की कायापलट कर दी और उसे विकास में अग्रणी बनाया जिसने भारत के सर्वांगीण विकास को
मजबूत बनाया।
नरेन्द्र मोदी ने
अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन माह को कोर्स किया है। वह
अपने आप को एक लेखक और कवि भी मानते है। उन्होंने गुजराती भाषा में हिन्दूत्व से
संबंधित कई लेख भी लिखे है। मोदी महान विचारक और संत स्वामी विवेकानंद से बहुत
ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कभी भी सिगरेट, शराब को हाथ नही लगाया। वह हर छोटी से छोटी बात का भी ध्यान
रखते है। जैसे भाषण देने से पहले उसकी तैयारी करना आदि। नरेन्द्र मोदी समय के बहुत
पाबंद है। वह स्वभाव से आशावादी व्यक्ति है। एक भाषण देते समय उन्होंने कहा था कि
लोगों का आधा गिलास पानी से भरा नजर आता है लेकिन मुझे आधा गिलास पानी से और आधा
गिलास हवा से भरा हुआ दिखाई देता है। उन्होंने देश में कई योजनाएँ लागू की हैं जिससे
विश्व में भारत अग्रणी देशों में गिना जायेगा।
0 Comments