सिक्के से भभूत बनाना
मेले ठेले में साधु-संत भभूत दें तो कभी न खाएँ। वह भी भभत देनेवाली मूर्ति के सिद्धांत पर तैयार की जा सकती है । इसके लिए पहले अपने हाथ में मरक्युरिक क्लोराइड का रसायन लगा लें, फिर अपने हाथ में सिक्का लें। हाथ की गरमी की उपस्थिति में सिक्का (एलुमीनियम का बना होने के कारण) एवं मरक्युरिक क्लोराइड दोनों में रासायनिक क्रिया होती है और सिक्का भभूत के रूप में परिवर्तित हो जाता है। यह तीखा जहर होता है। इसे खाकर आप बेहोश हो जाएँगे और वह ठग आपकी वस्तुएँ लेकर नौ दो ग्यारह हो जाएगा।
0 Comments