अस्पताल में बीमार पड़े अपने मित्र को एक पत्र लिखें।
18-रंजीत नगर,
शिमला।
मई 29, 20...
मेरे प्रिय राज,
कल ही तुम्हारे छोटे भाई से मेरी मुलाकात हुई। उसने मुझे बताया कि
तुम अचानक से बीमार हो गए। तुम्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। ईश्वर
का शुक्र है कि अब तुम ठीक हो।
प्रिय राज, इस बीमारी से तुम उदास मत होना। दुर्घटनाएं तथा बीमारियां जीवन का एक
हिस्सा हैं। यह व्यक्ति की सहनशीलता की परीक्षा है। यह व्यक्ति को दिमागी रूप से
ताकतवर तथा जीवन की मुसीबतों से लड़ने में सक्षम बनाती हैं।
अब तुम्हें अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। तुम्हें अपनी
दिनचर्या को ठीक करना होगा। जब तुम पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाओगे तो हम बदलाव हेतु
किसी पहाड़ी स्थान पर जाएंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि तुम शीघ्र ही ठीक
हो जाओ।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा विश्वासपात्र,
हरबंस सिंह।
1 Comments
I love you ❤️
ReplyDelete