अपने मित्र से एक हफ्ते के लिए अंग्रेजी की व्याकरण उधार लेने के लिए पत्र लिखें।

10-ज्योति नगर,
देहरादून।
जनवरी 10, 20...

मेरे प्रिय शम्मी,
मुझे यह जानकारी मिली है कि तुम्हारे पिता जी अंग्रेजी व्याकरण की कई किताबें लेकर आएं हैं। जिनमें से एक थामसन तथा मार्टीनेन्ट द्वारा लिखी गई 'ए प्रैक्टीकल इंग्लिश ग्रामर' है। यह एक बहुत ही अच्छी किताब है। किन्तु यह बहुत महंगी है। मैं यह किताब पढ़ना चाहता हूँ लेकिन इसे खरीद नहीं सकता।

इसलिए मैं तुम्हें निवेदन करता हूँ कि एक हफ्ते के लिए तुम मुझे यह उधार दे दो। यह मेरी भाषा सुधारने में मेरी बहुत सहायता करेगी। मैं इस से कुछ खास चीजें लिख लूंगा तथा महत्त्वपूर्ण तथ्यों को समझ लूंगा।

मुझे आशा है कि तुम किताब देने से इंकार नहीं करोगे। मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि मैं इसे खराब नहीं करूंगा। यह मेरे पास बिल्कुल सुरक्षित रहेगी। मैं तुम्हें आश्वस्त करता हूँ कि मैं न तो कलम से और न ही पेंसिल से इस पर निशान लगाऊँगा।
आशा है कि तुम मुझे निराश नहीं करोगे।

तुम्हारा मित्र
पवन कुमार।