अपने मकान मालिक को पत्र लिखकर मकान की मुरम्मत तथा पुताई करने के लिए कहें।

110-मॉडल टाऊन
पानीपत।
जून 3, 20...

श्रीमान जी,
मैं आपका ध्यान घर की बिगड़ी हुई हालत की ओर दिलवाना चाहता हूँ। छत तथा दीवारों की हालत दयनीय है। दीवारों का पलस्तर उतर रहा है। जगह-जगह खड्डे बन गए हैं। छत भी टपकने लगी है। पिछली बार तो हमें बहुत ही बुरे हालातों में से गुजरना पड़ा।

चार माह पहले आपने यह वचन दिया था कि शीघ्र ही आप घर की मुरम्मत तथा पुताई करवा कर देंगे। किन्तु अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। हालात दिन-व-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मैं एक बार फिर से आपसे मुरम्मत करवाने के लिए निवेदन करता हूँ। यदि आप स्वयं यहां नहीं आ सकते तो मुझे यह करने की इजाजत दें। इसका खर्चा किराए के पैसों में से घटा दिया जाएगा।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में,

आपका विश्वासपात्र,
राम प्रकाश