अपने इलाके में निकास की बुरी हालत की शिकायत करने हेतु नगर निगम के
कमिश्नर को पत्र लिखें।
42-नेता जी पार्क,
अमृतसर।
मार्च 25, 20...
सेवा में,
कमिश्नर साहिब नगर निगम,
अमृतसर।
श्रीमान जी,
मैं आपका ध्यान हमारे इलाके में निकास की बुरी हालत की ओर आकर्षित
करना चाहता हूँ।
हमारा इलाका शहर के उन इलाकों में से है जिसकी ओर बिल्कुल भी ध्यान
नहीं दिया जाता । गलियां गंदगी से भरी रहती हैं। कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। कोई
सफाई कर्मचारी उसको साफ करने की ओर ध्यान नहीं देता। न ही कूड़ेदान मौजूद हैं।
कूड़े को उठाने वाली गाड़ी भी यहां नहीं आती। कूड़े के बड़े-बड़े ढेर की वजह से
बदबू आती रहती है। इस सब के कारण भारी मात्रा में मच्छर तथा मक्खियां पैदा होती
हैं।
मेरा आप से निवेदन है कि आप इस सब को ठीक करने का प्रयास करें। इलाके
में हर रोज़ सफाई कर्मचारी आया करें। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आकर कूड़ा उठाया करे।
मुझे आशा है कि आप इन हालातों को सुधारने के लिए स्वयं कोई कदम उठाएंगे।
आपका विश्वासपात्र,
दलबीर सिंह
0 Comments