अपने मित्र को लम्बी बीमारी से उभरने पर एक शुभकामनाओं भरा पत्र लिखें।

26-बसंत विहार,
जालन्धर।
अगस्त 17, 20....



प्रिय राजदीप,
मुझे यह जानकर खुशी हुई कि तुम अपनी बीमारी से उभर गए हो। तुमने बताया कि तुम कमजोर महसूस कर रहे हो। डाक्टर ने तुम्हें पूर्ण आराम करने को कहा है। ईश्वर का शुक्र है कि तुम्हारा जीवन बच गया। यह कमज़ोरी भी समय के साथ-सथ चली जाएगी।

बाहें भविष्य में भी अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना चाहिए। तुम्हें अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखना चाहिए। तुम्हें अधिक दूध पीना चाहिए। तुम्हें फलों का रस पीना चाहिए। इसके अतिरिक्त हर रोज व्यायाम तथा सैर करनी चाहिए। तुम्हारी पढ़ाई तो कुछ देर इंतजार भी कर सकती है। सेहत सबसे पहले है।

इस दौरान मैं तुम्हे कुछ किताबें भेज रहा हूँ। इनको पढ़ कर तुम्हें आनन्द प्राप्त होगा। इस से तुम अपने समय का अच्छा उपयोग कर सकते हो।
शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा विश्वासपात्र
हरी ओम।