अपने मित्र को पत्र लिखें जिसमें उसे पहाड़ी स्थान पर यात्रा के अपने अनुभव के बारे में बताएं।

48-बंकीपुर
मेरठ।
अगस्त 10, 20...

मेरे प्रिय इन्द्र,
मुझे तुम्हारा पत्र मिला। मैं उसका उत्तर इसलिए नहीं दे सका क्योंकि मैं घर से बाहर था। मैं अपने माता-पिता के साथ शिमला गया हुआ था। अब तुम मेरी यात्रा के बारे में जानना चाहोगे।

तुम जानते ही हो कि शिमला एक पहाड़ी इलाका है। यहां पर्यटक भारी मात्रा में आते हैं। यहां का मौसम बहुत ही सुहावना है। हम ट्रेन द्वारा शिमला पहंचे। सभी तरफ पहाडियां थीं। ट्रेन कई गुफाओं के बीच में से गुजरी। यह एक बहुत मनोरंजक सफर था।

हम शिमला शाम के समय पहुँचे। हम एक होटल में रुके। कमरे में अपना सामान रख कर हम माल रोड पहुंचे। वहां लोगों की बहुत भीड़ थी। सभी बिल्कुल लापरवाह महसूस कर रहे थे। हमने प्रकृति की गोद में तीन दिन बिताए। इस यात्रा की यादें अभी भी मेरे मन में ताजा हैं।
शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा मित्र
मनोहर लाल