अपने मित्र से पैसे उधार मांगने का निवेदन करने हेतु पत्र लिखें।
28-सैंट्रल टाऊन,
नैनीताल।
जनवरी 2, 20...
मेरे प्रिय वेद,
मेरी परीक्षाएं बस शुरू ही होने वाली हैं। अगले हफ्ते हमें हमारे रोल
नं. प्राप्त होंगे। किन्तु उस से पहले होस्टल के सभी ऋण पूरे करने पड़ेंगे। दुःख
की बात है कि अभी तक मुझे मेरे घर से भेजा गया मनी-आर्डर प्राप्त नहीं हुआ है।
मुझे माता जी द्वारा आज ही पत्र मिला है। उन्होंने लिखा है कि पिता
जी घर पर नहीं हैं। वह बाहर कहीं व्यापार के सिलसिले से गए हुए हैं। वे दिसम्बर के
आखिरी सप्ताह वापिस आने वाले थे। किन्तु उन्हें किसी कारण वंश वहां रुकना पड़ा। अब
वे 10 जनवरी तक वापिस लौटेंगे। मेरी माता जी के पास जो थोड़े-बहुत पैसे थे, उन्होंने मुझे
भेज दिए हैं। किन्तु अभी भी मुझे 500/- रुपए कम पड़ रहे हैं। कृपया मुझे 500/- रुपए उधार दे दो। मैं तुम्हें वचन देता
हूँ कि अगले महीने लौटा दूंगा। मुझे आशा है कि तुम मेरी बिनती स्वीकार करोगे।
धन्यवाद सहित।
तुम्हारा मित्र,
सरताज
0 Comments