अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी पसंददीदा अभिरुचि की व्याख्या करें।

54-ग्रीन ऐवन्यू,
नवांशहर।
मार्च 24, 20...

मेरे प्रिय मित्र,
दो दिन पहले मुझे तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह जान कर खुशी हुई कि तुमने चित्रकारी के मुकाबले में पुरस्कार प्राप्त किया। तुमने मेरी अभिरुचि के बारे में जानना चाहा है।

मेरी अभिरुचि है स्टेम्प एकत्रित करना। मेरे पास बड़ी मात्रा में स्टेम्में एकत्रित की हुई हैं। मैं अपने जेब खर्चे में से स्टेम्प खरीदता हूँ। मेरे मित्र तथा रिश्तेदार दूसरे देशों से भी मुझे स्टेम्में भेजते रहते हैं। मैंने स्टेम्पें एकत्रित करने के मुकाबलों में कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

मैं अपने खाली समय में बैठकर उनका अध्ययन करता हूँ। स्टेम्पे विभिन्न देशों के इतिहास की जानकारी देती हैं। मैंने अपनी स्टेम्पें एक एल्बम में लगा रखी हैं। मेरी यह अभिरुचि मुझे आनन्द तथा जानकारी दोनों ही प्रदान करती है। कृपया तुम भी अपनी अभिरुचि के बारे में मुझे लिखना।
शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा विश्वासपात्र,
रवि