अपने मित्र को एक पत्र लिखें, जिसको भारी आर्थिक हानि से गुजरना पड़
रहा है।
16-ग्रीन ऐवन्यू,
बटाला।
मार्च 28, 20...
मेरे प्रिय राजेश,
मुझे यह जानकर बहुत दुःख हुआ है कि तुम्हें शेयर बाजार में काफी
नुकसान हुआ है। यह शेयर बाजार में आई अचानक गिरावट के कारण हुआ है। शेयरों में
पैसे लगाना खतरे वाला काम है। इसके लिए मज़बूत हृदय की आवश्यकता होती है। यह
किस्मत का खेल है। किन्तु तुम्हें इस नुकसान को दिल पर नहीं लेना चाहिए। शेयर
मार्किट केवल गिरती ही नहीं. उठ भी जाती है। इसको कुछ समय लगेगा।
मुझे आशा है कि तुमने केवल शेयरों में ही पैसे नहीं लगाए। तुम मेरे
करीबी मित्र हो। मैं तुम्हारी मुख्य ज़रूरतों के लिए तुम्हें आर्थिक सलाह भी दे
सकता हूँ। तुम चाहो तो मुझसे पैसे उधार ले सकते हो जब तक तुम्हारी माली हालत सुधर
नहीं जाती। कृपया अपने दोस्त होने के नाते मुझे यह फर्ज़ निभाने दो।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा मित्र,
रमन
0 Comments