अपनी सहेली को एक पत्र लिखकर बताएं कि किस प्रकार आपने अपनी गर्मी कि
छुट्टियां बिताने का सोचा है।
40/सी, सिविल लाइंस
रायपुर। प्रिय गीता,
25 जून, 20....
आशा है कि तुम्हारी सेहत ठीक-ठाक तथा दिमाग दुरुस्त होगा। हमारी
परीक्षाएं खत्म हो गई हैं तथा अगले हफ्ते हमारी गर्मी की छुट्टियां आरम्भ होने जा रही
हैं। मैंने इन छुट्टियों को उपयोगी तरीके से बिताने का फैसला किया है।
मैंने अपनी अंग्रेजी सुधारने का फैसला किया है। इस कार्य के लिए मैं
अपने अध्यापक की सहायता लेने वाली हूँ। मैं हरमोनियम बजाना भी सीखेंगी। संगीत मेरा
पहला प्यार है। यह एक व्यक्ति को सभी चिन्ताओं से मुक्त कर देता है। पिछले महीने
मैंने अपना खुद का हरमोनियम खरीदा है। मेरे मित्र अजय ने मेरी सहायता करने का वचन
दिया है। उसने संगीत में एम. ए. की हुई है।
छुट्टियों का आखिरी सप्ताह मैंने दिल्ली में अपनी बहन के साथ व्यतीत
करने का फैसला किया है। उन्होंने वहां नया घर बनवाया है तथा मुझे आने के लिए
आमंत्रित किया है। मुझे आशा है कि मैं अपनी छुट्टियां अच्छे से व्यतीत करूंगी।
तुमने क्या सोचा है? क्या तुम कहीं जा रही हो? तुम भी मुझे लिखना।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारी सहेली,
मीना
0 Comments