अखबार के सम्पादक को बसों के चालकों द्वारा अतिशीघ्रता से बस चलाने
की जानकारी देने हेतु पत्र लिखें।
15-सेंट्रल टाऊन,
फरीदाबाद।
जुलाई 25, 20...
सेवा में,
सम्पादक साहिब,
दा ट्रिब्यून,
चण्डीगढ़।
श्रीमान जी,
आजकल अतिशीघ्रता से गाड़ी चलाना एक आम बात हो गई है। इसके
परिणामस्वरूप गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। बहुत से लोग समय से पूर्व इस प्रकार
की दुर्घटनाओं में मर जाते हैं। उनके परिवार तबाह हो जाते हैं। इससे सरकार उनके
परिवारों को आराम प्रदान करने के लिए बड़ी रकम देती हैं। यह आम देखा गया है कि
चालक ने शराब पी हुई होती है।
इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रकार के कदम उठाने की
ज़रूरत है। सबसे पहले तो गाड़ी चालकों को यह शिक्षा प्रदान करनी चाहिए कि शराब के
नशे में गाडी चलाना गलत है। जो इस चीज़ का पालन नहीं करते उनको सख्त सज़ा देनी
चाहिए। ट्रैफिक पुलिस को घूमते फिरते लोगों पर ध्यान देना चाहिए।
मुझे आशा है कि मेरा यह सुझाव प्रशासन का ध्यान इस और केन्द्रित
करेगा।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासमात्र
बसन्त सिंह
0 Comments