अखबार के सम्पादक को विद्यार्थियों द्वारा परीक्षाओं में गलत साधनों के प्रयोग की जानकारी देने हेतु पत्र लिखें।

50-कश्मीरी गेट,
बटाला
मई 4, 20...

सेवा में,

सम्पादक साहिब,
पंजाब केसरी, जालन्धर।

श्रीमान जी,
मुझे बहुत दु:ख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा गलत साधनों का प्रयोग बहुत ही आम हो गया है। एक चपड़ासी से लेकर बड़े अधिकारियों तक सभी इस कार्य में शामिल हैं। विद्यार्थी आसानी से सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। अध्यापक भी उनसे कुछ नहीं कहते। कालेजों का प्रशासन अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए हल्के साधनों का प्रयोग करता है।

अधिक विद्यार्थी पूरा वर्ष पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं देते। जब परीक्षा पास आ जाती है. तो वे पर्चियां आदि बनाना शुरू कर देते हैं। वे परीक्षा लेने वाले अधिकारियों से सांठ-गांठ करने लगते हैं। इसमें उनके माता-पिता भी शामिल हो जाते हैं। पैसे तथा सत्ता के बल पर वे सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि किसी प्रकार से वे परीक्षा में तो पास हो जाते हैं किन्तु जानकारी के नाम पर उन्हें कुछ भी मालूम नहीं होता। हमारा समाज इस वजह से बहुत पिछड़ रहा है। इसलिए इसको जल्दी ही रोकना पड़ेगा।
धन्यवाद सहित।

आपका विश्वासपात्र,
जसरीन कौर