असमय में भ्रमण
Asamay me Bhraman
जुलाई का महीना-दोस्तों ने मसूरी-भ्रमण की योजना बनाई-पिताजी ने मना किया-पहाड़ों पर वर्षा होगी-हम नहीं माने-देहरादून में ही बारिश शुरू-मसूरी में भी घनघोर वर्षा-लगातार तीन दिन तक वर्षा होती रही-सारे सपने चूर-केंप्टी फाल जाने का कार्यक्रम रद्द-होटल का खाना ही खाना पड़ा-जब भी बाजार निकले-रिमझिम वर्षा शुरू-छाते खरीदे-चाय-कॉफी की चुस्कियाँ कब तक लेते-थक-हारकर वापस आ गए-अब जुलाई में मसूरी नहीं जाएँगे।
0 Comments