फैशन का भूत
Fashion ka Bhoot
फैशन यानि नई साज-सज्जा, नया रंग-रूप-स्वयं को नए रंग-रूप में देखना स्वाभाविक चाह-यह चाह देखादेखी में और अधिक बढ़ रही है-सांसारिक और चमक-दमक की वृद्धि के साथ फैशन भी बढ़ता है-आध्यात्मिक और धार्मिक लोग फैशन से दूर रहते हैं-भारत आध्यात्मिक देश है-यहाँ सहजता को महत्त्व-सरलता, सादगी भारतीय संस्कृति के गुण-पाश्चात्य संस्कृति संसार को महत्त्व देती है-परिणामस्वरूप फैशन की होड़-कपड़ों में फैशन, जूतों में फैशन, बालों-दाढ़ी-मूंछों के फैशन-सौंदर्य प्रसाधनों को भड़काने वाले ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी-कांटेस्ट-बहुत महँगा शौक।
0 Comments