छुआछूत 
Chuachut

छुआछूत का अर्थ-किसी को जन्म से हीन मानकर छूने से बचना। छुआछूत मानवता पर कलंक-गाँधी जी। भारत में छुआछूत का उद्भव-शूद्र परिश्रमी थे, श्रमिक थे-शारीरिक मेहनत करते थे-अतः शेष वर्ग उनसे घणा करने लगा। अछूतों पर अमानवीय अत्याचार-पानी के लिए अलग कुएँ। खान-पीन में अलगाव। अपमान से क्षब्ध डॉ. अंबेडकर का बौद्ध धर्म में पलायन। सभी संतों-महात्माओं ने छुआछूत का विरोध किया-गाँधी जी ने उसके लिए 'हरिजन' शब्द दिया। अछतों की बस्ती में रहे। इससे समाज प्रभावित । छुआछूत पर कानूनी रोक-समाज में छुआछूत के विरुद्ध चेतना आवश्यक।