साक्षरता आंदोलन
Saksharta Mission
साक्षरता का अर्थ-अक्षर-ज्ञान। अक्षर-ज्ञान के बिना मनुष्य अधूरा है। निरक्षर व्यक्ति दुखी-समाज पर निर्भर-पग-पग पर कठिनाइयाँ-पत्र नहीं पढ़ सकता-सूचनाएँ नहीं पढ़ सकता-बाहर नहीं जा सकता-सहायता के लिए मुँह ताकता है-समाचार-पत्र नहीं पढ़ सकता-दुनिया का हाल नहीं जान सकता। साक्षरता से खुशी-ही-खुशी-परंतु पूर्ण साक्षरता आए कैसे ? बड़े-बूढ़े भी पढ़ें-समाज के नवयुवक आगे आकर उन्हें सेवा-भाव से पढ़ाएँ-बच्चों को स्कूलों में अवश्य भेजा जाए-सरकार भी साक्षरता का कार्यक्रम ले रही है परंतु सरकार पर निर्भर रहना ठीक नहीं।
1 Comments
Shaubham
ReplyDelete