काल्ह करै सो आज कर 
Kalh Kare So Aaj Kar

सूक्ति का अर्थ जो काम करना है उसे तुरंत करना चाहिए-सफलता के लिए समय की पाबंदी आवश्यक-टाल-प्रवनि घातक टालना एक आदत एक बार टालने से बार-बार खिसकाने की आदत लगती है-टालने से बचे हुए कामों का ढेर लगना है-ढेर को देखकर मुसीबत लगने लगती है मानसिक तनाव बढ़ता है-रोज का काम रोज निपटाना अच्छा कुछ उदाहरण-बिल भरने में देरी सरकारी फाइलें निपटाने में देरी-सारा जीवन जंजाल बन जाता है-निष्कर्ष।