वर्षा का एक दिन 
Varsha Ka Ek Din

वर्षा का दिन-किसी के लिए मनमोहक, किसी के लिए मुसीबत। भीषण गर्मी के बाद वर्षा मनमोहक-गर्मी शांत-धूल उड़ना बंद-ठंडी हवा का झोंका-स्वस्थता-स्वच्छता-खुशी का माहौल-किसान प्रसन्न-बच्चे बहुत खुश-बेचारे गरीब परेशान-उनकी झुग्गा-झोपड़ियाँ खतरे में, खली हुई दकानें बंद-ग्राहक गायब-मजदरों का काम बंद-हाँ, चाय वाले-पकौड़े वाले, मिठाई वाल खुश-ग्राहकों की भीड़। एक अन्य दृश्य-रास्तों पर पानी जमा-स्कूटरें पानी में फँसी, मोटरें रुकी, बच्चे भीगते हुए पैदल घरों को-सड़कों पर बरसातियाँ, छतरियाँ-सब मिलाकर वर्षा का दिन मनमोहक।