नारी-शिक्षा का महत्त्व
Nari Shiksha ka Mahatva
शिक्षा का महत्त्व-बिना शिक्षा के व्यक्ति अविकसित, अधूरा, गँवार, असभ्य-जीवन के गहरे आनंद से वंचित । नारी की शिक्षा अत्यंत आवश्यक-नारी का कार्य घर की देख-भाल, बच्चों का पालन-पोषण और विकास है। शिक्षित महिला अपनी संतान को उन्नत बना सकती है-जीवन के सभी तौर-तरीकों को जानकर बच्चों को शिक्षित कर सकती है। समाज को सभ्य बनाने में नारी-शिक्षा की महत्त्वपूर्ण भूमिका। नारी को अज्ञान में रखना अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना है। नारी गुणों की खान है-वह अगरबत्ती है-शिक्षा की लौ पाते ही वह जीवन को सुगंधित कर देगी।
2 Comments
भषटचार
ReplyDeleteHlo
Delete