अपने क्षेत्र में पेड़ों के अनियंत्रित कटाव को रोकने हेतु जिलाधिकारी को पत्र। 

सेवा में 

जिला अधीक्षक 

दक्षिणी दिल्ली 

महरौली

नई दिल्ली।

विषय: महरौली क्षेत्र में पेडों की अनियंत्रित कटाव को रोकने हेतु।

महोदय,

अत्यंत खेद के साथ मैं आपका ध्यान महरौली क्षेत्र में पेड़ों की अनियंत्रित कटाव की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। कुछ वर्ष पूर्व तक क़ुतुब के चारों ओर घने पेडों का हरित क्षेत्र था। पिछले तीन-चार वर्षों में इतनी तेजी से पेड़ काटे गए हैं कि वह हरित क्षेत्र सूखा रेगिस्तान बनता जा रहा है। एक ओर हम वन महोत्सव मनाते हैं, बढ़ते प्रदूषण और गरमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सेमीनार करते हैं तो दूसरी ओर शहर को स्वच्छ वायु देने वाले वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाते हैं। यह अपने पाँव पर आप कुल्हाड़ी मारना नहीं तो और क्या है?

हमने अपने क्षेत्र के विधान सभा नेता को भी इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया था किंतु बाद में पता चला कि पेड़ों को काटकर स्वयं उनके भतीजे ने भी वहाँ लकड़ी का टॉल बना रखा है। 

अतः आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र इस दिशा में कठोर कदम उठाएँ। रहे-सहे पेड़ों की कटाई रोककर इस क्षेत्र से अवैध कब्जा करने वालों को हटाकर नए पेड़ लगवाएँ।

धन्यवाद

भवदीय 

नरेंद्र नाथ 

263, महरौली, नई दिल्ली 

13 दिसंबर 20..